कितनी अजीब सी उलझन हो जाएँ
नींद से अगर किसी को मोहब्बत हो जाएँ
रात को जब वो उससे मिलने आएँ
तो माशूका "नींद" को ,
अकेली छोड़ वो सो ना सकें ,
और जब वो चली जायें ,
तो 'मनसा' वो सो न पाएँ
नींद उससे मिले भी,
और नींद अधूरी भी रह जाएँ ||
नींद उससे मिले भी,
और नींद अधूरी भी रह जाएँ ||
